धनबाद: सोमवार को न्यू कॉलोनी दुहाटांड स्थित किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव मैं मुख्य अतिथि लेप्रोसी के डॉ. मंजू दास, सदर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. इपिल टोपनो, एवं डेंटिस्ट डॉ. रोहित साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों को मंच पर पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक गीत और नृत्य की मासूम भरी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित समस्त अतिथि एवं अभिभावक काफी प्रभावित हुए और सभी ने नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों को तालियों एवं शाबाशीओं से हौसला अफजाई किया। एक दंपति अभिभावक ने कहा तनाव भरी भागमभाग जिंदगी की दौड़ में नन्हे बच्चों का यह शानदार वार्षिकोत्सव से काफी सुकून मिला।
स्कूल के वार्षिकोत्सव एवं पेरेंट्स एंड अवार्ड नाइट में प्रिंसिपल के अनिल कुमार सिंह ने कहा किड्स पैराडाइज नाम के अनुरूप स्कूल में बच्चों को आरंभिक शैक्षणिक प्रशिक्षण तथा आरंभ से ही कला के क्षेत्र में नन्हे बच्चों के पसंद के अनुसार उनके रुचि के विषयों, खेल और कला को निखारने का हर संभव स्कूल के शिक्षिकाओं द्वारा अथक एवं निरंतर प्रयास किया जाता है ताकि नन्हे बच्चे अभी से इसकी शुरुआत कर भविष्य में एक मुकाम और अलग पहचान हासिल कर सके। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।