धनबाद: सोमवार को धनबाद विधानसभा अंतर्गत बैंक मोड़ एसी मार्केट स्थित आकाश रवानी के कार्यालय प्रांगण में एक अति आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 4 फरवरी को झामुमो का 51 वां स्थापना दिवस को सफल बनाने के संबंध में विशेष रणनीति पर चर्चा करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो नेता आकाश रवानी ने किया एव संचालन राजेश तुरी ने किया। सभी ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस में महानगर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक रैली के रूप में तेतुलतला मैदान पुराना बाजार से बैंक मोड़ होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे। वहीं झामुमो नेता आकाश रवानी ने कहा कि धनबाद क्रांति की भूमि है यहीं पर विनोद बाबू जन्मे, ए.के. राय जन्मे और हमारे सुप्रीम केंद्र अध्यक्ष गुरूजी शिबू सोरेन ने विनोद बाबू और ए. के. राय साहब एवं अन्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर धनबाद में ही झामुमो की नींव रखी। 2023 में पार्टी का 51 साल हो चुका है और इस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड राज्य का कमान संभाले हुए हैं और राज्य दिन-ब-दिन प्रगति की सीढ़ी चढ़ रहा है। यह धनबाद के लिए विशेष गौरव की बात है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमडी आतिफ असलम अंसारी, बिट्टू यादव, अवध बिहारी, कृष्णा यादव, साबिर अंसारी, एस के सिंह, अभिषेक कुमार, जितेंद्र महतो, अनीश पांडे, राजेश पासवान, प्रीतम सिन्हा, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com