धनबाद: शनिवार को स्टार प्रोग्रेसिव क्लब के द्वारा टेम्पल रोड, पुराना बाजार में गरीब, असहाय जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीटा के महासचिव राजीव शर्मा, विशिष्ट अतिथि में युवा संघर्ष मोर्चा (ज) के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह के अलावे मंच पर सोमेन राय, राजा चटर्जी, वल्लभ मुंद्रा,संजय कुमार खेतान,अनीता देवी, सोनी सरदार,विजेंद्र सिंह मंचासीन हुए।
आज के इस कंबल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों जरूरतमंदो को इस कड़कड़ाती ठंड में कंबल देकर ठंड उन्हे ठंड से राहत देने का कार्य किया गया। मुख्य अतिथि राजीव शर्मा ने क्लब के इस पहल की सरहाना की। उन्होंने बताया कई ऐसे भी जरूरतमंद है जिन्हे इस शीतलहरी में भी गर्म कपड़े की मदद नही पहुंच पाती है. निश्चित तौर पर क्लब ने वैसे लोगों तक मदद पहुंचाने का एक प्रयास किया है। ऐसे और भी संगठनों से यह अपील होगी कि वे भी बढ़चढ़कर गरीब असहाय जरूरतमंदो तक कंबल अन्य गर्म कपड़े उनतक वितरित करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंच सके।उन्होंने लोगों को सम्बोधित कर कहा कि जो भी मोतियाबिंद के रोगी है वे जीवन रेखा ट्रस्ट के माध्यम से एशियन अस्पताल में मुफ्त में इलाज करा सकते है। दिलीप सिंह ने स्टार प्रोग्रेसिव क्लब के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को इस नेक कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि समाज के गरीब तबके की मदद करना हम सभी का दायित्व है। जरूरतमंदो कि सेवा करने का अवसर जब भी मिले तत्तपर रहना चाहिए. इस कार्यक्रम के माध्यम से क्लब ने ओरो को भी जागरूक करने का काम किया है।आगे भी जहां भी जरूरत पड़ेगी युवा संघर्ष मोर्चा स्टार प्रोग्रेसिव क्लब के साथ कदम से कदम मिलाकर जरूरतमंदो की मदद करेगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम में आयोजक स्टार प्रोग्रेसिव क्लब से राकेश मुंद्रा, मनोज कुमार, पियूस रिटोलिया, अनिलअग्रवाल, रोहित रवानी ,अविनाश शर्मा ,सुनील कुमार ,बृजन राम का अहम योगदान रहा.