संगठनात्मक मजबूती को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित
धनबाद:शुक्रवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान,जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ-साथ संगठनात्मक मजबूती को लेकर सभी विधानसभा प्रभारियों एवं सभी नवनियुक्त प्रखंड,नगर अध्यक्षों की आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई।मौके पर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने सर्वप्रथम सभी विधानसभा प्रभारियों एवं सभी नवनियुक्त प्रखंड,नगर अध्यक्षों के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा प्रभारियों एवं सभी नवनियुक्त प्रखंड नगर अध्यक्षों को जो जिम्मेवारी दी गई है,निश्चित रूप से वे सभी संगठन को पूरी तत्परता के साथ सशक्त और मजबूत बनाने का काम करेंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड नगर अध्यक्षों को डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड नगर अध्यक्ष डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम करेंगे । आगे उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा प्रभारी एवं नवनियुक्त प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को सशक्त व मजबूत बनाने के साथ-साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे,साथ साथ सभी प्रखंड नगर अध्यक्षों को आप अपने-अपने प्रखंड एवं नगर के पंचायतों एवं वार्डों में बैठक कर 10 नवंबर तक पंचायत एवं वार्ड कमेटी का गठन करना सुनिश्चित किया गया है एवं सभी प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष को प्रत्येक महीना एक मासिक बैठक आयोजित करना है एवं बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड,नगर अध्यक्षों ने भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के साथ उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला के सभी प्रखंड एवं नगरों में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई जो इस प्रकार है- दिनांक 6 नवंबर को, भूली नगर 7 नवंबर को, निरसा प्रखंड 8 नवंबर को ,बलियापुर प्रखंड 9 नवम्बर को, टुंडी प्रखंड एवं झरिया नगर दिनांक 10 नवंबर को, केन्दुआ करकेन्द नगर 11 नवम्बर को, धनबाद प्रखंड 12 नवंबर को, तोपचाॅची प्रखंड एवं चिरकुंडा नगर 14 नवंबर को, सिंदरी नगर एवं झरिया प्रखंड 17 नवंबर को एवं 18 नवंबर को गोविंदपुर प्रखंड में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई है।बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता,सिन्दरी विधानसभा प्रभारी विजय कुमार सिंह,टुंडी विधानसभा प्रभारी मदन महतो, एवं निरसा विधानसभा प्रभारी दुर्गा दास ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी नवनियुक्त प्रखंड एवं नगर अध्यक्ष से संबंध स्थापित कर संबंधित अपने-अपने क्षेत्रों में भारत जोडो यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के साथ-साथ बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाकर बूथ कमेटी का गठन कर प्रखंड,नगर एवं पंचायत एवं वार्ड स्तर तक संगठन को सशक्त व मजबूत बनाना सुरक्षित करेंगे एवं सभी केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे।बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, सिंदरी विधानसभा प्रभारी विजय कुमार सिंह, टुंडी विधानसभा प्रभारी मदन महतो, निरसा विधानसभा प्रभारी दुर्गा दास एवं सभी प्रखंड नगर अध्यक्षों में मुख्य रूप से पप्पू पासवान, इम्तियाज अली,जयप्रकाश चौहान,डीएन यादव, आनंद कुमार मोदक,मुकेश प्रसाद,बलराम महतो,रंजीत पांडे,अजय कुमार, मो.ईदु अंसारी,रोशन कुमार,गैरूल हसन एवं जिला कार्यालय प्रभारी पप्पू कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।