कुछ छठवर्ती घर में बने जलकुंड में सूर्य को देंगे अर्घ्य
धनबाद:लोक आस्था का महापर्व छठ जिसे पूरे भक्ति , शुद्धता और पवित्रता के साथ मनाया जाता है, छठ में सूर्य भगवान की उपासना की जाती है, आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर किया जाएगा और कल सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ संपन्न किया जाएगा।सामान्यत: सूर्य भगवान को अर्ध्य नदी , तालाब मे स्नान कर दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल के बाद भीड़भाड़ से निजात के लिए छठ व्रती घर पर रहकर ही अर्ध्य देना पसंद कर रहे हैं। हालांकि तालाबों में भी अच्छी खासी भीड़ होगी। गोल्फ ग्राउंड स्थित मधु कूंज निवासी सीमा सहाय ने कहा कि यह पवित्र त्यौहार है,पूजा मे साफ सफाई स्वच्छता शुद्धता बहुत मायने रखती है तालाब के प्रदूषित जल, भीड़भाड़ से बचने के लिए हम लोग हर साल की भांति इस साल भी घर में अर्घ्य देंगे।
पहली बार छठ करने वाली छठ व्रती पॉलिटेक्निक रोड निवासी स्मृति सिंह ने कहा कि छठ पर्व स्वच्छता शुद्धता का प्रतीक माना जाता है तालाब में गंदगी रहती है और परिवार के बच्चे और बुजुर्गों को भीड़ भाड़ में छठ घाट जाना संभव नहीं है, इसीलिए घर में ही छठ कर रहे हैं।