धनबाद: एशियन जालान अस्पताल ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि धनबाद में चिकित्सा के क्षेत्र में जाना माना विश्वासी नाम एशियन अस्पताल सिटी सेंटर के समीप, बरटांड़ पेट्रोल पंप के पास विश्व हृदय दिवस मना रहा है।इसका उद्देश्य आज के समय में लगातार नई प्रकार की बीमारियां और खराब दिनचर्या के कारण सेहत पर खराब असर पड़ रहा है इससे हृदय को भी काफी नुकसान पहुंचता है ऐसे में आपके हृदय को हमारे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा पूर्ण रूप से स्वस्थ रखना, आप सभी को इन बीमारियों व दिल के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के प्रति जागरूक करने के मकसद से हृदय से संबंधित सही इलाज और सलाह देना है। हमारे एशियन अस्पताल में धनबाद के सबसे उत्कृष्ट कार्डियक सेंटर जिसमें डॉ.शादाब अहमद डीएम, कार्डियोलॉजी और डॉ.संजय सिंह ने कई जटिल हृदय से संबंधित बीमारियों का सफल ऑपरेशन और चिकित्सा किया है।एशियन अस्पताल हर मौके पर अपना सामाजिक दायित्व निभाता रहा है उसी के तहत विश्व हृदय दिवस पर हृदय से संबंधित बीमारियों का 28 सितंबर और 29 सितंबर को दोनों दिन सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एशियन हॉस्पिटल परिसर में ही कैंप लगाया जा रहा है।इस कैंप में ओपीडी कंसल्टेशन बिल्कुल निशुल्क रहेगा. साथ ही एशियन अस्पताल में कार्डियक जांच पैकेज मूल्य ₹5000 है लेकिन इस दो दिवसीय ह्रदय जांच शिविर में मात्र ₹1499 में होगा ,ब्लड शुगर,ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल, चेस्ट एक्सरे , टीएमटी सीबीसी इको की जांच शामिल है।विश्व हृदय दिवस पर इस सुनहरे मौके का लाभ उठाकर अपने हृदय की जांच करवा के निश्चिंत और स्वस्थ रहें. यह ऑफर सीमित समय तक के लिए ही है। साथ ही इस हृदय जांच शिविर में एशियन हॉस्पिटल के सौजन्य से एंजियोग्राफी फीस ₹12000 से घटाकर इस शिविर में डिस्काउंट कर मात्र 5999₹ में जांच होगी तथा ईसीएचओ और टीएमटी पर 50% की डिस्काउंट और लैब जांच पर 20% डिस्काउंट सीमित समय के लिए उपलब्ध है। 28 और 29 सितंबर को एशियन अस्पताल के ह्रदय जांच शिविर में आकर नि:शुल्क ओपीडी कंसल्टेशन के साथ साथ ह्रदय से संबंधित मेडिकल मशीनरी जांच फीस डिस्काउंट का फायदा उठाएं।एशियन अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड के द्वारा भी पीटीसीए (हृदय का ऑपरेशन) किया जाता है।एशियन अस्पताल के कार्डियक विशेषज्ञों द्वारा परामर्श और जांच के द्वारा आपके स्वास्थ्य सही परीक्षण किया जाएगा जिससे भविष्य में ह्रदय रोग से संबंधित किसी भी तरह के रिस्क को रुल आउट किया जाएगा। डायबिटीज के पेशेंट को हृदय रोग से संबंधित तीन गुना अधिक हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ जाता है। किसी तरह का हृदय से संबंधित प्रॉब्लम होने पर अस्पताल के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट से तत्काल संपर्क करें इससे आप पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे फलस्वरूप उचित सलाह, उचित खानपान उचित एक्सरसाइज और उपचार एवं दवाइयों से ह्रदय को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकेगा।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com