बोकारो। बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल कसमार के छात्रों ने शुक्रवार को छात्र की पिटाई के विरोध में जोरदार हंगामा किया. छात्रों ने स्कूल के शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया. स्कूल के शिक्षक विनीत कुमार झा पर आरोप है कि कल स्कूल के अंतिम घंटी के समय छात्र राजकुमार महतो की पिटाई कर दी। जिसके चलते छात्र के हाथ पर गहरी चोट आई है और इसी को लेकर आज छात्रों ने स्कूल में हंगामा किया। इस दौरान छात्र और अभिभावकों ने विद्यालय के मेन गेट पर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।इस दौरान कसमार थाना की पुलिस भी मौके पर दल बल के साथ पहुँची। सर्किल इंस्पेक्टर जय गोविंद गुप्ता ने छात्राओं को समझाने का प्रयास किया और छात्र के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की बात कही।छात्रों का आरोप है कि शिक्षक ने पहले गंदी गंदी गाली दी फिर पिटाई की ऐसे में शिक्षक पर कार्रवाई की मांग लिखित रूप से जिले के शिक्षा पदाधिकारी से विद्यालय के प्राचार्य ने किया है।वही जिले के शिक्षा पदाधिकारी के रांची में मीटिंग में व्यस्त रहने के चलते कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बाइट-जयगोविंद गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर।