भारतीय टीम में झारखंड के कालरा ने भारत को दिलाया रजत पदक
धनबाद: बुधवार को झारखंड पिकलबॉल एसोसिएशन के सह सचिव बी. सुधीर ने जानकारी दी की 20 सितंबर से 24 सितंबर तक इंडोनेशिया के बाली में हो रहे पिकलबांल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय टीम में दिल्ली के खिलाड़ी अजीत भारद्वाज ने 50 + कैटेगरी में भी स्वर्ण पदक हासिल किया पहले दिन अजीत भारद्वाज ने 60 प्लस कैटेगरी में भी स्वर्ण पदक जीता था साथ ही बुधवार को भारतीय टीम में राजस्थान के खिलाड़ी अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. और भारतीय टीम में झारखंड के खिलाड़ी कालरा ने भारत को रजत पदक दिलाया. बी. सुधीर ने कहा की विश्व चैंपियनशिप इंडोनेशिया में भारतीय खिलाड़ी बहुत बेहतरीन प्रदर्शन कर बुधवार को दो स्वर्ण और एक पदक जीता. अन्य कैटेगरी मैच में भी भारतीय खिलाड़ी और पदक जीतेंगे. भारतीय टीम के दो स्वर्ण पदक और एक स्वर्ण पदक की जीत से खिलाड़ियों का हौसला बुलंद है सारे खिलाड़ी जीत से उत्साहित होकर और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिन्हा प्रभात कुमार, आदित्य रोहिल्ला, दिव्यांशु कटारिया सुर्यवीरा सिंह भूल्लर राकेश कोहली और अजित भारद्वाज खेल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और चैंपियनशिप के अंत तक भारत को कई और पदक मिलेंगे