रक्तदान शिविर का प्रांतीय अध्य्क्ष नंदलाल अग्रवाल एवं डॉ निर्मल ड्रोलिया ने किया फीता काटकर उद्घाटन
धनबाद। बुधवार को पाटलिपुत्र मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल जोड़ाफाटक रोड धनबाद में श्रीनिवास ब्लड सेंटर में मा०यु०म० के रक्तदान शिविर का उद्घाटन झारखण्ड मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल एवं डॉ. निर्मल ड्रोलिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवम फीता काटकर किया।मौके पर डॉ. निर्मल ड्रोलिया, डॉ. निखिल ड्रोलिया (ऑर्थोपीडिक सर्जन), प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिल्हा, पूर्व प्रांतीय अध्य्क्ष प्रवीण गोयल, प्रांतीय मॅट्रिमोनी संयोजक पंकज भुवानिया मंच के वरिष्ठ सदस्य दीपक लाडिया, श्रीनिवास ब्लड सेंटर के इंचार्ज आशुतोष झा,मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के अध्यक्ष विकाश पटवारी,सचिव नीरज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल,संयोजक प्रिंस कथूरिया,शिवशंकर चौधरी, विष्णु भीमसरिया, राहुल मजरिया शुशील मित्तल समेत कई सदस्य उपस्थित हुए.सर्वप्रथम डॉ. निखिल ड्रोलिया ने रक्तदान किया.शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया जिसमे मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के सदस्यों, श्रीनिवास ब्लड सेंटर के कर्मियों एवम आमजनों ने रक्तदान किया।
मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा के अध्यक्ष विकाश पटवारी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत मंच निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर है 1000 निशुल्क रक्तदान शिविर,75 हजार यूनिट ब्लड डोनेट के लक्ष्य के साथ मंच कि सभी शाखाएं प्रतिदिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर लक्ष्य प्राप्ति कि दिशा में कदम बढ़ा रहा है. श्रीनिवास ब्लड सेंटर के उद्घाटन के साथ यहाँ पहला रक्तदान शिविर आयोजित करने का अवसर मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल सिटी शाखा को प्राप्त हुआ.