बीमा क्षेत्र में निजीकरण हर हाल में रोकेंगे:श्रीकांत मिश्रा
धनबाद: शनिवार को ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन व बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मंडल के संयुक्त तत्वधान में न्यू टाउन हॉल धनबाद में दो दिवसीय 29 वां वार्षिक अधिवेशन शुरू हुआ.अधिवेशन में हजारीबाग मण्डल के अधीनस्थ सभी भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी शामिल हुये.अधिवेशन से पूर्व संघ की ओर से भव्य रैली टाउन हॉल परिसर से निकाली गई जो रणधीर वर्मा चौक के रास्ते डीआरएम चौक से वापस टाउन हॉल लौटी.मजदूरो व आम जनता की मौलिक समस्याओं को रैली में छऊ नृत्य के माध्यम से उजागर किया गया.रैली समापन के बाद अध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन किया गया व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत सामाजिक संस्था जागृति ग्रुप की मिताली मुखर्जी व उनकी टीम द्वारा स्वागत संगीत प्रस्तुत कर किया गया। स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ. काशी नाथ चटर्जी ने अपने स्वागत प्रतिवेदन के माध्यम से खुले सत्र में उपस्थित सभी साथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि देश को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। देश के संसाधनों को औने पौने दाम पर बेचा जा रहा है।इस मौके पर संगठन के अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि सह उदघाटन-कर्ता रहे जिन्होंने इस सम्मेलन का विधिवत उदघाटन किया । संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्रा ने कहा कि हम बहुत ही चुनौतीपूर्ण काल से गुजर रहे हैं। एक ओर देश कि आर्थिक स्थिति सभी स्थापित पैमानों पर डांवाडोल है तो वहीं दूसरी ओर पूरे देश को इस विषम आर्थिक परिस्थिति से उबारकर निकालने की क्षमता रखने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम को सरकार ध्वस्त करने पर आमादा है।भारतीय जीवन बीमा निगम मे आईपीओ के माध्यम से सरकार ने निगम की 3.5 प्रतिशत पूंजी निगम से हटा दी. फिर भी निगम बीमा क्षेत्र में 23 निजी कंपनियों के प्रतिस्पर्धा के वावजूद 70 प्रतिशत बाजार पर अपनी मजबूत पकड़ बनाये हुये है.देश के विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम ने हमेशा अपना योगदान दिया है.सरकारी उधोग को बेचना राजधर्म नही है.देश मे बेरोजगारी बढ़ गयी। संघ के अध्यक्ष महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि श्रमिक विरोधी यह सरकार मजदूरों के न्यायोचित वेजेज पर भी अनैतिक व अन्याय पूर्ण दृष्टिकोण रखती है. स्वागत समिति के सचिव नीरज कुमार ने कहा , सरकार की ओर से नीति आयोग ने साफ किया है कि केंद्रीय कर्मियों के वेतन पूर्णिरिक्षण हेतु 8वां वेतन आयोग सरकार नहीं बनाएगी क्योंकि वेतन पुनरीक्षण की कोई आवश्यकता ही नहीं है। इस अवसर पर अपने संबोधन में संगठन के पूर्वी मध्य क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने के स्थान पर उन्हें झाँसा दे रही है. धार्मिक भावनाओं को उभार कर उसकी आड़ में यह सरकार अपनी तमाम असफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है।खुले सत्र को संबोधित करते हुए निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश का गौरव है। उन्होनें कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम सहित सभी सार्वजनिक उद्योंगों को बचाने के लिये जोरदार आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर अपने संबोधन में आईईएएचडी के महामंत्री जगदीश चंद्र मित्तल ने कहा की एआईआईईए की स्पष्ट मान्यता है कि यह आईपीओ एलआईसी में गेटवे ऑफ़ प्राइवेटाइजेशन है। यह कदम एलआईसी के 35 करोड़ बीमा धारकों के साथ छल है और वृहद रूप से उनके सामाजिक आर्थिक हितों के खिलाफ है। जीवन बीमा के क्षेत्र मे निजी पूंजी का निवेश बीमा की मूल अवधारणा के खिलाफ है। सरकार पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों के इशारों पर काम कर रही है । क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मेलन ऐसे अवसर पर हो रहा है जब केंद्र की सरकार एक एक करके तमाम श्रमिक हितों को नकारते हुए अपनी श्रमिक-किसान-जवान-छात्र-युवा एवं जन विरोधी नीतियों को लागू करने पर आमादा है।
सीटू के मानस चटर्जी ने कहा कि लोकतंत्र के स्थापित मूल्यों एवं संस्थाओं को नेशतनाबूत करते हुए चुनी हुई सरकार आम जन सरोकारों के प्रति उपहास व तिरस्कार का रास्ता अख़्तियार करते हुए टकराव को आमंत्रण दे रही है। खुले सत्र के बाद ‘ कला निकेतन ‘ के लेखक व निर्देशकबशिष्ठ प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा ‘ कड़वा सच ‘ नामक नाटक प्रस्तुत कुए।दो दिवासिय अधिवेशन की अध्यक्षता आइएएचडी के अध्यक्ष महेन्द्र किशोर प्रसाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के महामंत्री जगदीश मित्तल ने किया।बीमा कर्मचारी संघ हजारीबाग मण्डल आईई एएचडी वार्षिक अधिवेशन मे आगामी वर्ष के लिए अपनी रणनीति एवं अगली कार्यकारिणी भी सुनिश्चित करेगा। सभा को विधायक अरूप चटर्जी , हेमन्त मिश्रा नीरज कुमार, धर्मप्रकाश , सुमित सिन्हा, मदन कुमार पाठक, प्रभु लाल, असीम हलदर, भारत भूषण, शिवबालक पासवान, डॉ. मृणाल, मानस चटर्जी, नरेश प्रसाद श्रीवास्तव सुनील मिश्रा ने भी संबोधित किया।