विभिन्न तकनीक से हुए रूबरू
धनबाद:बेलगड़िया टाउनशिप झरिया विहार कॉलोनी के 11वीं और 12वीं कक्षा के विज्ञान में पढ़ने वाले 19 छात्रों ने एक्सपोजर विजिट के तहत आईआईटी आईएसएम का भ्रमण किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की तकनीक से रूबरू हुए। यह कार्यक्रम संस्थान के लिए सीएसआर के एक भाग के रूप में सेंटर फॉर सोशल मिशन के सहयोग से झरिया पुनर्वास और विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) द्वारा आयोजित किया गया था।छात्रों ने संस्थान की प्रयोगशालाओं, विभिन्न तरह की मशीनरी, उसके उपयोग इत्यादि को देखा। साथ ही हाइड्रो पावर, थर्मल पावर और ऑटोमोबाइल मशीनरी से अवगत हुए।प्रयोगशालाओं में उपकरणों और मशीनरी और मशीन के लाइव प्रदर्शन को देखकर सभी छात्र अभिभूत हो गए। उनके लिए यह जीवन का एक अद्भुत व अविस्मरणीय अनुभव था।मौके पर जेआरडीए के परियोजना प्रबंधक, आईईसी व मीडिया देवासीस बिस्वाल, आईआईटी आईएसएम के प्रो. संजीव आनंद साहू, प्रमुख (सीएसएम), प्रो. सत्यब्रत साहू, मशीन इंजीनियरिंग, शामिल थे।