धनबाद: शनिवार को क्रेडाई धनबाद के द्वारा झारखंड रेरा के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में झरेरा ( रेरा ) की चेयरमैन सीमा सिन्हा , रंजीत कुमार चौधरी ( चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफीसर) , नीरज श्रीवास्तव (स्पेशल ऑफिसर) सहित रेरा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिल्डरों को रेरा रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों तथा रेरा के विभिन्न बहुउदेशीय नियमों के बारे जानकारी उपलब्ध कराना था।चूंकि झारखण्ड में सभी निर्माण गतिविधि का रेरा रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। रेरा रजिस्ट्रेशन से सबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की गई। सीमा सिन्हा (चेयरमैन रेरा) ने बताया की रेरा से बिल्डरों को घबराने की जरूरत नहीं है , इससे जुड़ने की जरूरत है इससे बिल्डरों को भविष्य में अपनी कार्यप्रणाली को विकसित करने में मदद मिलेगी एवम रेरा के नियमों का सही से अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा.उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्रेडाई धनबाद की प्रशंसा की. कार्यशाला में क्रेडाई-अध्यक्ष अमरेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं मीडिया को बताया कि जो कार्यशाला आयोजित हुई, इसका लाभ शामिल हुए सभी बिल्डरों को मिला.आज की बैठक में रेरा एवं बिल्डरों की जो दूरी बनी हुई थी आज वह समाप्त हो गई.क्रेडाई की पूरी टीम रेरा के नियमों के अनुपालन में सकारात्मक भूमिका निभाएगी. क्रेडाई धनबाद नवंबर माह में प्रॉपर्टी ट्रेड फेयर सहित रेरा की कार्यशाला आयोजित करेगी जिसमें आर्किटेक्ट सिविल इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं सभी अग्रणी बैंक मौजूद रहेंगे.कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अमरेश सिंह , मनोज मोदी, अमित सुल्तानिया रवि बुन्देला, राजेश सिंह, गौरव पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह एवं अन्य बिल्डर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com