धनबाद: बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार,दिनांक 17 अगस्त 2022 से 23 अगस्त 2022 तक महंगाई पर चर्चा एवं दिनांक 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महंगाई पर हल्ला बोल महारैली कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।
संवाददाता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी विधानसभा में दिनांक 17 अगस्त से 23 अगस्त तक महंगाई एवं बेरोजगारी पर जगह-जगह चौपाल लगाकर चर्चा करेगी एवं दिनांक 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जिसमें देश से लाखों लाख लोग उपस्थित होकर महारैली कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने का काम करेंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि देश की वर्तमान मोदी सरकार ने पेट्रोल,डीजल,सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज,दालें,कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है,मोदी सरकार द्वारा आटा,चावल,दही,पनीर,शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं बैट लगाने से महंगाई और बड़ी है, केंद्र सरकार ने देश में अपनी बेशर्मी की हद पार कर चुकी है और उन्होंने बच्चों के लिए पेंसिल और शार्पनर से लेकर हॉस्पिटल बेड एवं श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगाकर एक लापरवाह और निष्क्रिय सरकार होने का सबूत दिया है, कांग्रेस की मनमोहन सरकार में पेट्रोल ₹71 प्रति लीटर एवं डीजल 57 रुपया प्रति लीटर एवं सरसों तेल ₹90 प्रति किलो की कीमत थी जबकि आज मोदी सरकार में पेट्रोल ₹100 डीजल ₹95 एवं सरसों तेल ₹200 प्रति किलो है और पेट्रोल पर 32.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 30.83 प्रति लीटर की वृद्धि की गई है,इसी तरह सब्जियों की कीमतों में 35% तक की वृद्धि हुई है,नमक,दाल एवं आवश्यक वस्तुओं में दामें काफी बढी है, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दौर में 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था,लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीति के कारण कुछ वर्षों में लगभग 14 करोड लोग बेरोजगार हुए हैं,मोदी सरकार देश हित में किसी बड़े निर्णय लेने के पहले नाही कैबिनेट की बैठक बुलाना जरूरी समझते हैं और नहीं विपक्ष के दलों को अवगत कराना जरूरी समझते,वे अपनी तानाशाही पूर्वक नोटबंदी जैसे अनेकों विषयों पर गलत निर्णय लेने के कारण देश को भारी नुकसान का खामियाजा उठाना पड रहा है,मोदी सरकार के द्वारा हाल ही में लाई गई अग्नीपथ योजना ने तो युवाओं के घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है,इसमें न पेंशन की गारंटी है और ना ही सुरक्षित भविष्य की देश में एक तरफ करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं,वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली पड़े हैं कुल मिलाकर देखें तो लोग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खड़ी है,हम संसद से लेकर सड़क तक लगातार महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं इस कड़ी में 5 अगस्त को देशव्यापी प्रदर्शन भी हुआ है कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द महंगाई कम करने के अपने वादों को पूरा करें साथ ही रोजगार को लेकर युवाओं से किए गए वादे भी निभाए और बेरोजगारों के लिए रोजगार का प्रबंध करें नहीं तो हमारा आंदोलन और तेज होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के उपरांत उपस्थित कांग्रेसजनों ने धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह को झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन बनाए जाने पर उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया एवं झारखंड प्रदेश अनुशासन समिति के पूरी टीम को शुभकामनाएं दी गई एवं जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह को प्रदेश अनुशासन समिति के चेयरमैन बनाने पर सभी कांग्रेसजनों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
प्रेस-कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से मदन महतो,योगेंद्र सिंह योगी,राजेश्वर सिंह यादव,मनोज कुमार सिंह,मनोज यादव,अनवर शमीम,पप्पू कुमार तिवारी,रवि रंजन सिंह उपस्थित थे।