धनबाद: भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन बिआरएमजीएसयू ने भारतीय रेलवे के भारत भर के प्रमुख माल गोदामों में भारतबर्ष का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “हर घर तिरंगा” के नारे को लागू कर भारतीय रेल के विभिन्न गोदामों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झारखंड में धनबाद, जमशेदपुर,रांची, बोकारो, ओडिशा में भुवनेश्वर, कटक, असम में बरपेटा,और पश्चिम बंगाल के खड़गपुर, नैहाटी, डानकुनी भी कोई रेलवे माल गोदामों मै भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन बीआरएमजीएसयूके क्षेत्रीय और मंडल नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और हर एक गोदाम कर्मियों को एक राष्ट्रीय ध्वज सौंपा।
भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन बीआरएमजीएसयू भारत सरकार के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के संदेश को पूरे भारत में फैलाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।