धनबादः श्रीश्री गणेश पूजा समिति की ओर से मनईटांड़ बैंक कालोनी हरि मंदिर में मंगलवार को गणेश पूजा आयोजन को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता रवि सोनी ने की। बताया गया कि गणेश पूजा इस बार धूमधाम से आयोजन करने के लिए समिति की ओर से निर्णय लिया गया है। बताया गया कि 31 अगस्त को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम पंडित प्रवीण मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा। विधि विधान से पूजन कार्यक्रम के बाद संध्या के समय भोग के रूप में खिचड़ी वितरण किया जाएगा। इसके अगले दो दिन एक व दो सितंबर को पूजा आरती एवं दोपहर से को प्रसाद वितरण किया जाएगा। तीन सितंबर को सुबह 11 बजे प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। बताया गया कि समिति की ओर से गणेश पूजा आयोजन करने के लिए नव कमेटी का गठन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष राकेश सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर, संजय सिंह, आरएन सिन्हा, अरुण महतो, भूटानी सिंह, जगदीश साव, सचिव अजय सोनी, विवेक गुप्ता, सप्पू महतो, कोषाध्यक्ष रवि सोनी, सोनू सिंह, विकेश भगत, सह-सचिव प्रदीप सिंह, विकास सिंह, रवि साव, कमल पासवान, शिव नाथ महतो को बनाया गया। मौके पर सोनू कुमार, सेंडी सोनी, कुंदन ठाकुर, रंजीत रवानी आदि मौजूद थे।
Trending
- बाघमारा के निर्दलीय पत्याशी रोहित यादव के पक्ष में उमड़ा जन-सैलाब
- एफसीआई के आवासों में रहनेवाले लोगों को सस्ते दरों में मिलेगा आवास : शिवराज
- धनबाद विधानसभा की मूलभूत ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी: अजय कुमार दुबे
- मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया रानी सती दादी का महोत्सव
- लोगों का अपार प्यार व जन समर्थन मिल रहा है: राज सिन्हा
- झामुमो के केंद्रीय सदस्य से इस्तीफा देकर, फूलचंद मंडल के पुत्र धरणीधर मंडल ने जॉइन किया भाजपा
- योग शिविर में भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा का किया स्वागत
- पूर्व सांसद से राज सिन्हा ने की शिष्टाचार मुलाक़ात
www.indiasvoice.com