धनबाद :मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की अध्यक्ष संजु डालमिया ने जानकारी दी राष्ट्रीयता के तहत 75 वें आज़ादी के अमृत महोत्सव पर समिति संचालित स्कूल “शिशु विद्या निकेतन “में 30 बच्चों में झंडा वितरित कर शाखा बहनों द्वारा झंडोत्तोलन किया फिर देशभक्ति गान” हरघर तिरंगा”
पर सभी झंडा लहराते हुए अमृत महोत्सव मनाया।बच्चों ने देशभक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी बच्चों को कॉपी,रबर,पेंसिल,ब्रेड, सेब टॉफ़ी टॉफ़ी बिस्किट पेंसिल बॉक्स फ़ूड पैकेट दिया और सभी बच्चों को झंडे के देखरेख के नियम के बारे में अवगत कराया गया। एक मिशनरी आश्रम शांति निवास में 110 स्पेशल लोगों में एवं ब्लाइंड स्कूल के बच्चों में झंडा वितरित कर“हर घर तिरंगा “देश भक्ति गान पर हम सभी झंडा लहराकर देशप्रेम दर्शाते हुए आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया। कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल(पी) ने बताया कि सभी में सेब,मूडी, ब्रैड,नारियल तेल, सर्फ़,नहाने की साबून, बिस्कुट,समोसा जलेबी वितरित किया गया।अरुणा भगानीया,निर्मला तुलस्यान,उर्मिला गुटगुटिया,विमला बंसल किरन गोयनका अनीता मिश्रा रानी लुहारूका सुधा खेतान किरण हैलिवाल कल्पना पटौदिया सारिका सिंघल राज रिटोलिया लक्ष्मी दसरापुरिया उपस्थित थी.