धनबाद। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में नरेगा, पीएम आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, दीदी बाड़ी योजना, अमृत सरोवर योजना एवं सर्वजन पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में कुछ प्रखंडों में आवास निर्माण के तहत लाभुकों को समय पर स्वीकृत आवास निर्माण कार्य की प्रथम किस्त की राशि नहीं मिलने तथा निर्माण कार्य बंद रहने की शिकायत पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से इसका कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया।
साथ ही जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत सभी प्रखंड में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से इस माह के अंत तक पूर्ण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।
कई प्रखंडों में दीदी बाड़ी योजना के तहत स्वीकृत योजना शुरू नहीं किए जाने के कारण उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से इसका कारण पूछा।
बैठक में जल संचय हेतु डोभा एवं कुआं, अमृत सरोवर योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे खेल मैदान निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिन प्रखंड में निर्माण कार्य अधूरे एवं योजना कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं, इसका संबंधित पदाधिकारी से कारण पूछा।
बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।