धनबाद। महिला ,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा चयनित बाल कल्याण समिति धनबाद के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी धनबाद स्नेहा कश्यप के समक्ष अपना योग्यदान दिया।
ततपश्चात न्यायपीठ बाल कल्याण समिति कार्यालय मिश्रित भवन जाकर कार्यभार संभाला। बाल कल्याण समिति कार्यालय में न्यायपीठ के सदस्यों ने अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
चाइल्ड लाइन धनबाद के समन्वयक रीना लकड़ा,अभिषेक कुमार एवं नन्दकिशोर महतो ने अध्यक्ष मुखर्जी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शेखर सिंह,बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष अध्यक्ष शंकर रवानी,पत्रकार अजय कुमार तिवारी, बाल कल्याण समिति धनबाद के सदस्य मीरा सिन्हा,प्रेम कुमार एवं ममता अरोरा , उज्ज्वल कुमार आदि उपस्थित थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, डॉ विकास हाजरा, डॉ उमाशंकर सिंह, पूर्व पार्षद हरि प्रसाद अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, गिरिडीह सांसद के शिक्षा प्रतिनिधि प्रिंस शर्मा, उद्यमी व नेत्री रमा सिन्हा,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष संजीव झा, मोडीडीह स्कूल के प्राचार्य सतीश सिंह,सुशील कुमार चौरसिया,जावेद रजा, फिरोज रजा आदि ने श्री मुखर्जी को शुभकामनाएं दी है तथा उम्मीद जताई है कि अब ठोस तरीके से काम होगा।